मुंबई, 21 दिसंबर (भाषा) पुलिस ने शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत के यहां स्थित बंगले के बाहर संदिग्ध ‘रेकी’ (टोह लेने) के सिलसिले में चार लोगों से पूछताछ की और बाद में यह पुष्टि होने पर उन्हें छोड़ दिया कि वे एक दूरसंचार नेटवर्क सेवा कंपनी के कर्मचारी हैं। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि ये लोग दूरसंचार नेटवर्क सेवा कंपनी ‘इंस्टा आईसीटी सॉल्यूशन’ के कर्मचारी है और क्षेत्र में नेटवर्क के संबंध में शनिवार को निरीक्षण कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि चार लोगों से पूछताछ की गई और कंपनी में उनकी भूमिका एवं पद की पुष्टि किए जाने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।
भांडुप इलाके में सुबह करीब साढ़े नौ बजे शिवसेना (उबाठा) नेता के बंगले ‘मैत्री’ के बाहर मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग देखे गए। इसे संदिग्ध पाते हुए बंगले के बाहर इंतजार कर रहे कुछ लोगों ने राउत के छोटे भाई विधायक सुनील राउत को इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया था कि दोपहिया वाहन पर आए दो लोग वहां से गुजरते समय कुछ देर तक वहां रुके थे।
कांजुरमार्ग थाने से पुलिस की एक टीम इसके कुछ ही देर बाद घटनास्थल पर पहुंची और उसने जांच शुरू की।
भाषा
सिम्मी प्रशांत
प्रशांत