अप्रैल के पहले सप्ताह में 16,000 से अधिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी: नायडू |

अप्रैल के पहले सप्ताह में 16,000 से अधिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी: नायडू

अप्रैल के पहले सप्ताह में 16,000 से अधिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी: नायडू

Edited By :  
Modified Date: March 25, 2025 / 09:16 PM IST
,
Published Date: March 25, 2025 9:16 pm IST

अमरावती, 25 मार्च (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने जिला चयन समिति (डीएससी) परीक्षा के माध्यम से 16,347 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया अप्रैल के पहले सप्ताह में शुरू करने की मंगलवार को घोषणा की।

सचिवालय में तीसरे ‘कलेक्टर्स कांफ्रेंस’ को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया अप्रैल की शुरुआत में शुरू हो जाएगी और जून में अगले शैक्षणिक वर्ष के लिए स्कूलों के फिर से खुलने से पहले उनकी नियुक्ति के साथ समाप्त होगी।

नायडू ने कहा, ‘‘अप्रैल के पहले सप्ताह में अधिसूचना जारी की जाएगी।’’

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने संकेत दिया कि शिक्षक भर्ती में अनुसूचित जाति (एससी) को ए, बी, सी और डी श्रेणियों के तहत उप-वर्गीकृत किया जा सकता है।

नायडू ने कहा कि केंद्र के सहयोग से पोलावरम परियोजना फिर से पटरी पर आ गई है। उन्होंने कहा कि यह विशाल सिंचाई परियोजना 2027 तक पूरी हो जाएगी।

भाषा सुभाष रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)