बागियों को बाहर का दरवाजा दिखाया जाएगा : भाजपा नेता बावनकुले |

बागियों को बाहर का दरवाजा दिखाया जाएगा : भाजपा नेता बावनकुले

बागियों को बाहर का दरवाजा दिखाया जाएगा : भाजपा नेता बावनकुले

:   Modified Date:  November 5, 2024 / 04:23 PM IST, Published Date : November 5, 2024/4:23 pm IST

नागपुर, पांच नवंबर (भाषा) नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि समाप्त होने के बीच भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने मंगलवार को कहा कि पार्टी बागियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी और उन्हें छह साल के लिए निलंबित कर देगी।

टिकट न पाने वाले कुछ बागी 20 नवंबर के विधानसभा चुनावों से पहले राज्य में सत्तारूढ़ महायुति और विपक्षी महाविकास आघाडी (एमवीए) दोनों गठबंधनों के लिए सिरदर्द बन गए हैं। सोमवार को नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन था।

वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने सोमवार को मुंबई की बोरीवली सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर दाखिल अपना नामांकन वापस ले लिया। भाजपा ने उन्हें चुनाव मैदान से बाहर होने के लिए मना लिया। सत्तारूढ़ भाजपा ने कुछ अन्य बागियों से भी नामांकन वापस करवाने में कामयाबी हासिल की।

​​बावनकुले ने कहा कि कुछ बागियों ने इस्तीफा दे दिया है, जबकि पार्टी कुछ बागियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘आज शाम तक हम उनके लिए पार्टी के दरवाजे बंद कर देंगे और उन्हें छह साल के लिए निलंबित कर दिया जाएगा। यह प्रक्रिया चल रही है और हम विश्लेषण कर रहे हैं कि कौन (बागी) पार्टी छोड़कर गए और उनके साथ कौन-कौन गए। इसके बाद शाम तक कार्रवाई की जाएगी।’’

भाषा

शफीक अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)