अकोला जिले में मादक पदार्थ बनाने का कच्चा माल जब्त, पांच लोग गिरफ्तार |

अकोला जिले में मादक पदार्थ बनाने का कच्चा माल जब्त, पांच लोग गिरफ्तार

अकोला जिले में मादक पदार्थ बनाने का कच्चा माल जब्त, पांच लोग गिरफ्तार

:   Modified Date:  October 24, 2024 / 03:42 PM IST, Published Date : October 24, 2024/3:42 pm IST

अकोला, 24 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के अकोला जिले में पुलिस ने एक बंद पड़े कारखाने से 2.38 करोड़ रुपये मूल्य की इफेड्रिन और मादक पदार्थ बनाने का कच्चा माल जब्त किया और इस सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा ने हाल में महागांव रोड पर एक बंद पड़े कारखाने में छापा मारा और 5.5 किलोग्राम इफेड्रिन और 2.38 करोड़ रुपये की कीमत का कच्चा माल जब्त किया। इस कारखाने में कपास के रेशों को कपास के बीजों से अलग किया जाता था।

एक अधिकारी ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करी में कथित संलिप्तता के लिए पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि कारखाने में 15 अक्टूबर के बाद से मादक पदार्थ बनाने का काम शुरू किया गया था और अभी भी इसकी पहली खेप भेजी जानी थी।

इसने बताया कि आरोपियों में से एक, आदिल मोहम्मद शमीम अंसारी (36) का नाम मुंबई और हैदराबाद में दर्ज कुछ मामलों शामिल है।

पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह ने बताया कि वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि मादक पदार्थ की आपूर्ति किस स्थान पर की जानी थी।

भाषा

खारी देवेंद्र

देवेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)