Rapid RT-PCR check mandatory for all international passengers coming to Mumbai

मुंबई आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए रैपिड आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य

Rapid RT-PCR check mandatory for all international passengers coming to Mumbai मुंबई आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए रैपिड आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 PM IST
,
Published Date: January 5, 2022 1:15 am IST

मुंबई, चार जनवरी (भाषा) कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए रैपिड आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य कर दी है। संशोधित दिशा निर्देशों से यह जानकारी मिली है।

पढ़ें- छत्तीसगढ़: राज्य में फिर से होगी बारिश, 9 से 13 जनवरी तक प्रदेश में बारिश के आसार..गुरुवार से छाए रहेंगे बादल

बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले हफ्ते जारी किए गए दिशा निर्देश सोमवार से लागू हो गए।

पढ़ें- कोरोना वायरस संक्रमित यात्रियों के साथ क्रूज पोत मुंबई पहुंचा, 30 यात्री निकले कोरोना पॉजिटिव

संशोधित आदेश में कहा गया है, ‘‘रैपिड आरटी-पीसीआर जांच में संक्रमित पाए जाने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को हवाई अड्डे पर ही नियमित आरटी-पीसीआर जांच करानी होगी।’’

पढ़ें- रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और रायगढ़ में संक्रमण दर 4% से ज्यादा.. नाइट कर्फ्यू के आदेश.. स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद.. जानिए और क्या रहेगी पाबंदी

अगर वे उसमें भी संक्रमित पाए जाते हैं तो नमूने को तुरंत जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा जाएगा और यात्री को संस्थागत पृथक-वास में भेजा जाएगा।

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर के 2 आतंकी ढेर