राणा दंपति ने फडणवीस से मुलाकात की |

राणा दंपति ने फडणवीस से मुलाकात की

राणा दंपति ने फडणवीस से मुलाकात की

:   Modified Date:  June 26, 2024 / 07:50 PM IST, Published Date : June 26, 2024/7:50 pm IST

मुंबई, 26 जून (भाषा) महाराष्ट्र विधानसभा के निर्दलीय विधायक रवि राणा और उनकी पत्नी एवं पूर्व सांसद नवनीत राणा ने राज्य के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बुधवार को उनके आधिकारिक आवास में मुलाकात की।

हाल में संपन्न आम चुनाव में नवनीत राणा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर अमरावती लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी बलवंत वानखेडे से हार का सामना करना पड़ा। नवनीत राणा ने कहा कि उन्होंने अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के ‘रणनीतिक रुख’ पर चर्चा की।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक पार्टी कार्यकर्ता के रूप में अपनी निष्ठा को दृढ़तापूर्वक बनाए रखूंगी।’’नवनीत 17वीं लोकसभा में महाराष्ट्र की अमरावती सीट से ही निर्दलीय निर्वाचित हुई थीं।

खबरों के मुताबिक 2024 लोकसभा चुनाव में नवनीत को अमरावती सीट से उम्मीदवार बनाए जाने का भाजपा की स्थानीय इकाई ने विरोध किया था।

रवि राणा महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ भाजपा- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) और शिवसेना की ‘महायुति’ सरकार का समर्थन कर रहे हैं।

भाषा धीरज प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)