रामचंद्रैया, हरि प्रसाद आंध्र प्रदेश विधान परिषद के लिए निर्विरोध निर्वाचित |

रामचंद्रैया, हरि प्रसाद आंध्र प्रदेश विधान परिषद के लिए निर्विरोध निर्वाचित

रामचंद्रैया, हरि प्रसाद आंध्र प्रदेश विधान परिषद के लिए निर्विरोध निर्वाचित

:   Modified Date:  July 5, 2024 / 10:27 PM IST, Published Date : July 5, 2024/10:27 pm IST

अमरावती, पांच जुलाई (भाषा) आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ दल तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के सी रामचंद्रैया और जनसेना पार्टी के पी हरि प्रसाद शुक्रवार को विधायक कोटे के तहत विधान परिषद के सदस्य के रूप में निर्विरोध चुने गए।

विधान भवन में ‘रिटर्निंग ऑफिसर’ एम विजय राजू ने रामचंद्रैया और हरि प्रसाद के निर्वाचित होने की घोषणा की।

राजू ने एक बयान में कहा, ‘‘विधान परिषद में विधायक कोटे के तहत विधान परिषद में दो रिक्तियों के लिए शुक्रवार को नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन था और केवल दो उम्मीदवारों, रामचंद्रैया और प्रसाद ने अपना नामांकन दाखिल किया, जिससे उनका निर्विरोध निर्वाचन हो गया।’’

रामचंद्रैया ने जनवरी में युवजन श्रमिक रायतु कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) छोड़ दी थी और तेदेपा में शामिल हो गए थे।

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)