(फाइल फोटो के साथ)
मुंबई, सात जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) अध्यक्ष राज ठाकरे ने शुक्रवार को यहां महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की। मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ में दोनों नेताओं में वार्ता हुई।
शिंद ने एक ट्वीट में कहा कि दोनों नेताओं के बीच नासिक जिले के किसानों के कर्ज, मुंबई में बीडीडी चॉल के पुनर्निर्माण से जुड़े स्थानीय निवासियों के मुद्दे और सिडको (सीआईडीसीओ) द्वारा आवास की कीमतों में कटौती को लेकर चर्चा हुई।
उन्होंने कहा कि यथाशीघ्र इन मुद्दों का संतोषजनक समाधान ढूंढ़ा जाएगा।
यह बैठक इस चर्चा के बीच हुई है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता अजित पवार के महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने के मद्देनजर मनसे नेता राज ठाकरे अपने चचेरे भाई उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के साथ हाथ मिला सकते हैं।
हालांकि, शिवसेना (यूबीटी) और मनसे ने इस तरह की अटकलों को सिरे से खारिज किया है।
भाषा संतोष माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)