मुंबई : Raj Thackeray did ‘Hip Replacement Surgery’ : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे की सोमवार को लीलावती अस्पताल में ‘हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी’ हुई। ठाकरे का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने इस आशय की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ठाकरे अगले दो-तीन महीनों के बाद सामान्य गतिविधियों में हिस्सा ले सकेंगे। मनसे प्रमुख के डॉक्टर जलील पारकर ने बताया कि ठाकरे रविवार रात अस्पताल में भर्ती हुए थे और (सोमवार) सुबह उनकी सर्जरी की गई।
यह भी पढ़े : राजधानी में चाकू की नोक पर लूट, सोने की चेन और नगद लेकर फरार हुए आरोपी
Raj Thackeray did ‘Hip Replacement Surgery’ : ठाकरे की सर्जरी करने वाले हड्डियों के वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर विनोद अग्रवाल ने बताया, ‘‘उनके कूल्हे बुरी तरह खराब हो गए थे और उन्हें बहुत दर्द हो रहा था। सुबह उनकी ‘हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी’ की गई।’’ उन्होंने बताया कि सर्जरी में करीब 90 मिनट का वक्त लगा।
Raj Thackeray did ‘Hip Replacement Surgery’ : डॉक्टर अग्रवाल ने बताया कि सर्जरी सफल रही है और वह जल्दी ठीक भी होंगे। उन्होंने बताया, ‘‘वह (ठाकरे) अगले पांच-छह दिनों तक अस्पताल में ही रहेंगे और मंगलवार से उनकी फिजियोथेरेपी की जाएगी।’’
खबर महाराष्ट्र विभाग छह
14 hours agoनागपुर के फिल्म निर्माता से ऋण का वादा कर 30…
15 hours agoशरद पवार ने सरपंच के परिवार से मुलाकात की; कहा…
15 hours ago