मुंबई, 17 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के उम्मीदवार बाला नंदगांवकर ने कहा है कि उनकी पार्टी के प्रमुख राज ठाकरे आगामी राज्य विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद उभरने वाले ‘नए सत्ता समीकरणों’ में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
नंदगांवकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक साक्षात्कार के मुंबई की सीमित भूमि और उच्च जनसंख्या घनत्व का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी पार्टी का रुख उत्तर प्रदेश, बिहार या अन्य राज्यों के लोगों के खिलाफ नहीं है, और पिछले आंदोलन में शिवड़ी निर्वाचन क्षेत्र में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ था, जहां से वह मनसे के उम्मीदवार हैं।
उन्होंने कहा कि मनसे और उसके प्रमुख राज ठाकरे दोनों ही आने वाले समय में राजनीतिक रूप से बहुत ऊपर उठेंगे।
मनसे ने 2009 के चुनावों में (288 में से) 13 विधानसभा सीटें जीती थीं, जो पार्टी का पहला राज्य विधानसभा चुनाव था। 2019 के विधानसभा चुनावों में, मनसे को एक सीट पर जीत मिली थी।
पार्टी ने इस साल की शुरुआत में लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ महायुति का समर्थन किया था, लेकिन 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में वह स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ रही हैं।
चार बार विधायक रहे नंदगांवकर ने मध्य मुंबई के लालबाग में स्थित मनसे कार्यालय में ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘इस चुनाव में आप देखेंगे कि कई लोग घर बैठ जाएंगे (हार जाएंगे) और अच्छे लोग राजनीति में प्रवेश करेंगे। साथ ही, राज ठाकरे इन विधानसभा चुनावों के बाद नए सत्ता समीकरणों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।’’
नंदगांवकर का मुकाबला शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार और मौजूदा विधायक अजय चौधरी से है, जो तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। चौधरी ने 2014 के विधानसभा चुनाव में नंदगांवकर को हराया था।
भाषा जोहेब रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)