पुणे, 11 जनवरी (भाषा) रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को कहा कि कन्नौज रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन इमारत गिरने की घटना की जांच शुरू की गई है।
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में रेलवे स्टेशन पर आज अमृत भारत योजना के तहत निर्माणाधीन दो मंजिला इमारत का लिंटर ढहने से मलबे में 20 से अधिक मजदूर दब गए।
वैष्णव ने यहां कहा, ‘‘ये बहुत दुखद घटना हुई है और तत्काल कार्रवाई की गई। मामले में एक जांच समिति भी गठित की गई है।’’
पूर्वोत्तर रेलवे ने कहा कि उसने घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की है।
भाषा शफीक माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर महाराष्ट्र सरपंच हत्या मकोका
1 hour ago