राहुल गांधी का आरक्षण संबंधी बयान संविधान के खिलाफ : आठवले |

राहुल गांधी का आरक्षण संबंधी बयान संविधान के खिलाफ : आठवले

राहुल गांधी का आरक्षण संबंधी बयान संविधान के खिलाफ : आठवले

:   Modified Date:  September 14, 2024 / 07:50 PM IST, Published Date : September 14, 2024/7:50 pm IST

मुंबई, 14 सितंबर (भाषा) केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने शनिवार को कहा कि राहुल गांधी का ‘आरक्षण संबंधी’ बयान निंदनीय है और उनकी पार्टी महाराष्ट्र तथा अन्य जगहों पर कांग्रेस नेता के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन तेज करेगी।

आठवले ने यह भी कहा कि ‘‘दलित समुदाय के लोग राहुल गांधी को विदेशी धरती पर देश के खिलाफ बोलने के लिए सबक सिखाएंगे’’ और मांग की कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष (अपने बयान के लिए) माफी मांगें।

यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आठवले ने कहा कि यह बयान ‘‘संविधान के खिलाफ’’ है और कांग्रेस के ‘‘आरक्षण विरोधी रुख’’ को दर्शाता है।

‘रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले)’ के प्रमुख ने कहा, ‘‘कोई भी दलितों, आदिवासियों और पिछड़े वर्गों के आरक्षण को खत्म नहीं कर सकता।’’

राहुल ने अमेरिका के जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में छात्रों से संवाद के दौरान सोमवार को कहा था कि कांग्रेस तभी आरक्षण खत्म करने के बारे में सोचेगी, जब देश में सभी को समान अवसर मिलने लगेंगे और फिलहाल भारत में ऐसी स्थिति नहीं है।

भाषा खारी पारुल

पारुल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)