आर माधवन की 'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' एक जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी |

आर माधवन की ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ एक जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी

आर माधवन की 'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' एक जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 PM IST
,
Published Date: February 14, 2022 4:47 pm IST

मुंबई, 14 फरवरी (भाषा) अभिनेता आर माधवन ने सोमवार को ऐलान किया कि ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ एक जुलाई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी। बतौर निर्देशक माधवन की यह पहली फिल्म है।

यह फिल्म भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के पूर्व वैज्ञानिक और एयरोस्पेस इंजीनियर नंबी नारायणन की जिंदगी पर आधारित है। नारायणन पर जासूसी का आरोप लगाया गया था।

अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर टीज़र पोस्टर के संग फिल्म की नई तारीख साझा की। पहले यह फिल्म एक अप्रैल को रिलीज़ की जानी थी।

इस फिल्म में माधवन के अलावा सिमरन बग्गा, रजीत कपूर, रवि राघवेंद्र, मिशा घोषाल, गुलशन ग्रोवर, कार्तिक कुमार, दिनेश प्रभाकर हैं। साथ ही अभिनेता शाहरूख खान और सूर्य कुछ देर के लिए अतिथि भूमिका निभाते दिखेंगे।

यह फिल्म हिंदी, अंग्रेज़ी, कन्नड़, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज़ की जाएगी।

भाषा नोमान पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)