Pune Road Accident: पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें स्कूल जा रहे व्यक्ति और दो बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार 35 वर्षीय एक व्यक्ति और उसके दो बच्चों की मौत हो गई।
शिकारपुर पुलिस थाना के अधिकारी ने बताया कि, ‘‘गणेश खेडकर बाइक से अपने 5-9 आयुवर्ग के दो बच्चों को स्कूल ले जा रहे थे, तभी शिकारपुर-चाकन रोड पर यह हादसा हुआ। ट्रक चालक ने एक वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश में खेडकर के दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी। खेडकर और उनके बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।’’
Pune Road Accident: अधिकारी ने बताया, ‘‘ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। चिकित्सा जांच में पुष्टि हुई है कि वह नशे में था। उस पर भारतीय न्याय संहिता और मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
यह हादसा महाराष्ट्र के पुणे जिले में शिकारपुर-चाकन रोड पर हुआ।
हादसे में 35 वर्षीय गणेश खेडकर और उनके दो बच्चों की मौत हो गई।
ट्रक चालक ने ओवरटेक करने की कोशिश में खेडकर के दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी, जिससे यह दुर्घटना हुई।
गणेश खेडकर और उनके दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। परिवार के अन्य सदस्यों की स्थिति की जानकारी अभी स्पष्ट नहीं है।
इस खबर में ट्रक चालक की गिरफ्तारी की जानकारी नहीं दी गई है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
दक्षिण मुंबई में एक ही नंबर प्लेट वाली दो कार…
6 hours agoआपने वोट दिया, इसका मतलब ये नहीं कि आप मेरे…
8 hours ago