पुणे : विकास कार्यों का श्रेय लेने को लेकर सांगली के सांसद और पूर्व सांसद में तीखी नोकझोंक |

पुणे : विकास कार्यों का श्रेय लेने को लेकर सांगली के सांसद और पूर्व सांसद में तीखी नोकझोंक

पुणे : विकास कार्यों का श्रेय लेने को लेकर सांगली के सांसद और पूर्व सांसद में तीखी नोकझोंक

:   Modified Date:  October 8, 2024 / 01:10 AM IST, Published Date : October 8, 2024/1:10 am IST

पुणे, सात अक्टूबर (भाषा) पश्चिमी महाराष्ट्र के तासगांव में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान विकास कार्यों का श्रेय लेने को लेकर सोमवार को सांगली के लोकसभा सदस्य विशाल पाटिल और भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद संजय काका पाटिल के बीच तीखी नोकझोंक हुई।

कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले पाटिल ने 2024 के लोकसभा चुनाव में संजय काका पाटिल को हरा दिया था।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तासगांव नगर परिषद की नई इमारत के उद्घाटन के दौरान दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हो गई और जल्द ही उनके समर्थक भी उनके साथ आ गए।

उन्होंने बताया कि जिले में विकास कार्यों का श्रेय लेने को लेकर यह बीस हुई।

भाषा शफीक देवेंद्र

देवेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers