पुणे, छह नवंबर (भाषा) इस वर्ष मई महीने में पुणे में हुई पोर्श कार दुर्घटना में शामिल किशोर चालक के दोस्त के पिता ने बुधवार को यहां एक अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी।
उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को अरुण कुमार देवनाथ सिंह को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया था। सिंह का बेटा कल्याणीनगर इलाके में हुई दुर्घटना के समय कथित तौर पर कार में मौजूद था।
आरोप है कि सिंह ने अपने बेटे के रक्त के नमूने बदल दिए ताकि यह तथ्य छिपाया जा सके कि उसका बेटा दुर्घटना के समय नाबालिग चालक के साथ नशे में था।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘अरुणकुमार सिंह फरार था। सिंह ने उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। दोनों अदालतें अभियोजन पक्ष के इस रुख से सहमत थीं कि आवेदक के फरार होने से जांच में बाधा उत्पन्न हो रही है और उसकी याचिका खारिज कर दी। उसने आज यहां अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।’
अधिकारी ने बताया कि अदालत ने उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
भाषा
शुभम अविनाश
अविनाश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सलमान खान को धमकी भरा संदेश भेजने के आरोप में…
2 hours ago