पुणे में ट्रक ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को रौंदा, तीन की मौत और छह घायल |

पुणे में ट्रक ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को रौंदा, तीन की मौत और छह घायल

पुणे में ट्रक ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को रौंदा, तीन की मौत और छह घायल

Edited By :  
Modified Date: December 23, 2024 / 08:53 AM IST
,
Published Date: December 23, 2024 8:53 am IST

पुणे, 23 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे शहर में फुटपाथ पर सो रहे लोगों को ट्रक ने रौंद दिया जिससे दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार देर रात करीब साढ़े 12 बजे वाघोली इलाके में हुई जहां फुटपाथ पर कई लोग सो रहे थे।

उसने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘केसनंद फाटा इलाके के पास फुटपाथ पर कई लोग सो रहे थे और एक ट्रक ने उन्हें रौंद दिया जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। फुटपाथ पर सो रहे लोगों में अधिकतर मजदूर थे।’’

अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने चालक को हिरासत में ले लिया है और इस बात का पता लगा रहे हैं कि चालक ने कहीं शराब तो नहीं पी हुई थी।’’

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान वैभवी पवार (एक), वैभव पवार (दो) और विशाल पवार (22) के रूप में हुई है।

दुर्घटना में घायल हुए छह लोगों को ससून अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाषा खारी शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers