अमरावती (महाराष्ट्र), 20 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के अमरावती जिले के दरियापुर में पिछले एक सप्ताह में यौन उत्पीड़न के दो मामले सामने आने के बाद सोमवार को कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन किया गया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 16 जनवरी को दरियापुर के येवधा गांव में 65 वर्षीय प्रकाश पुंडकर ने कथित तौर पर तीन साल की बच्ची का यौन उत्पीड़न किया। इस बाबत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अधिकारी ने बताया कि 19 जनवरी को दरियापुर में 13 वर्षीय लड़के ने नौ साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया तथा आरोपी को किशोर गृह भेज दिया गया है।
आज दरियापुर में दुकानें बंद रहीं और प्रदर्शनकारियों ने उप-मंडल मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन सौंपा।
विरोध प्रदर्शन में सामाजिक संगठनों के सदस्य और सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के पदाधिकारी शामिल थे। 18 जनवरी को येवधा में कई संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया था।
भाषा
नोमान माधव
माधव
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सैफ पर हमले के बाद आरोपी बस स्टॉप पर सोया,…
2 hours ago