ठाणे (महाराष्ट्र), 25 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में डॉ बी आर आंबेडकर के बारे में दिए गए कथित विवादित बयान के खिलाफ बुधवार को यहां विरोध मार्च निकाला गया।
यह विरोध मार्च आनंद नगर श्रमिक कल्याण केंद्र मैदान से शुरू हुआ और बड़ा बंगला सर्किल स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज स्मारक पर समाप्त हुआ।
स्थानीय आंबेडकरवादी और कार्यकर्ता इस मार्च में शामिल हुए।
कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल शाह के बयान को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि शाह ने दावा किया है कि उनकी टिप्पणियों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है।
भाषा रंजन पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)