एमएसआरटीसी बसों और डिपो की मौजूदा स्थिति संतोषजनक नहीं: महाराष्ट्र के मंत्री सरनाईक |

एमएसआरटीसी बसों और डिपो की मौजूदा स्थिति संतोषजनक नहीं: महाराष्ट्र के मंत्री सरनाईक

एमएसआरटीसी बसों और डिपो की मौजूदा स्थिति संतोषजनक नहीं: महाराष्ट्र के मंत्री सरनाईक

Edited By :  
Modified Date: January 9, 2025 / 08:29 PM IST
,
Published Date: January 9, 2025 8:29 pm IST

ठाणे, नौ जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने बृहस्पतिवार को कहा कि महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बसों और डिपो की मौजूदा स्थिति संतोषजनक नहीं है।

सरनाईक ने संवाददाताओं से कहा कि महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम के पास बसों, टर्मिनल और डिपो की स्थिति में सुधार के लिए महत्वाकांक्षी योजना है।

मंत्री ने कहा, ‘‘बसों और बस टर्मिनल की मौजूदा स्थिति संतोषजनक नहीं है। रातों-रात कुछ भी नहीं बदल सकता। बदलाव में समय लगता है और धैर्य की आवश्यकता होती है। हालांकि, मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि बड़े सुधार हो रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि वह पिछले कुछ दिनों से एमएसआरटीसी सुविधाओं का निरीक्षण कर रहे हैं।

भाषा सिम्मी नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers