विधानसभा चुनाव के लिए पुणे जिले की सभी 21 सीटों पर तैयारियां: अधिकारी |

विधानसभा चुनाव के लिए पुणे जिले की सभी 21 सीटों पर तैयारियां: अधिकारी

विधानसभा चुनाव के लिए पुणे जिले की सभी 21 सीटों पर तैयारियां: अधिकारी

:   Modified Date:  November 19, 2024 / 04:06 PM IST, Published Date : November 19, 2024/4:06 pm IST

पुणे, 19 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के सुचारू संचालन के लिए पुणे में अधिकारियों ने जिले के सभी 21 निर्वाचन क्षेत्रों में 20 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए व्यापक व्यवस्था की है।

जिले में 88,49,590 पंजीकृत मतदाता हैं।

अधिकारियों ने बताया कि कुल 8,462 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

पुणे के जिला कलेक्टर सुहास दिवासे ने कहा, ‘‘इस बार जिले के मतदान केंद्रों पर 100 प्रतिशत वेबकास्टिंग होगी। 6,000 से अधिक मतदान केंद्रों पर वेब कैमरे होंगे। हमने सुनिश्चित किया है कि मतदान केंद्रों के अंदर और बाहर बेहतर समन्वय हो ताकि मतदाताओं को लंबे समय तक इंतजार न करना पड़े।’’

उन्होंने कहा कि 1,500 से अधिक मतदान केंद्रों में क्रेच की सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अधिकारी आवासीय सोसायटियों के साथ समन्वय कर रहे हैं।

दिवासे ने कहा कि मतदान केंद्रों के अंदर मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मतदान सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए जिले भर में 1,200 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा।

पुलिस के अलावा, राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी), राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवकों के साथ-साथ होमगार्ड के जवानों की भी तैनाती की जाएगी।

दिवासे ने कहा, ‘‘हमने 20 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए सभी तैयारियां कर ली हैं और मतदाताओं से अपील करते हैं कि वे बड़ी संख्या में घरों से निकलकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।’’

भाषा

मनीषा नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)