पोर्श दुर्घटना मामला: कार में किशोर चालक के अलावा दो नहीं, तीन नाबालिग थे |

पोर्श दुर्घटना मामला: कार में किशोर चालक के अलावा दो नहीं, तीन नाबालिग थे

पोर्श दुर्घटना मामला: कार में किशोर चालक के अलावा दो नहीं, तीन नाबालिग थे

:   Modified Date:  August 21, 2024 / 01:07 AM IST, Published Date : August 21, 2024/1:07 am IST

पुणे, 20 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे में कल्याणी नगर में हुई पोर्श कार दुर्घटना की जांच में पाया गया है कि कार में किशोर चालक के अलावा दो नहीं, बल्कि तीन नाबालिग थे। इस दुर्घटना में दो युवा आईटी पेशेवरों की मौत हो गई थी।

इससे पहले, पुलिस ने कहा था कि 19 मई को जब कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी थी तब कार में चार लोग सवार थे जिनमें कार चला रहा 17 वर्षीय किशोर, उसके दो नाबालिग दोस्त और किशोर के परिवार का चालक था।

लेकिन आरोपपत्र में शामिल चौथे नाबालिग के बयान के अनुसार, दुर्घटना के बाद जब भीड़ ने उन्हें कार से बाहर निकाला और पीटना शुरू किया तो वह भाग निकला। उसने एक ऑटो-रिक्शा लिया और घर पहुंचा।

भाषा खारी वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)