नागपुर: Policeman video viral सट्टा और जुआ के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। लेकिन क्या हो जब पुलिसकर्मी को इसकी लत लग जाए। ऐसा ही मामला महाराष्ट्र के नागपुर से सामने आया है। जहां दो पुलिसकर्मी का जुआ और धू्म्रपान करते हुए नजर आ रहा है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद अब वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर लोगों ने दोनों पुलिसकर्मी को निलंबित करने की मांग की है। जिसके बाद दोनों पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है।
Policeman video viral जानकारी के अनुसार, वायरल हो रहा ये वीडियो नागपुर जिले के कलमना पुलिस स्टेशन का है। दावा किया जा रहा है कि थाने के अंदर ही पुलिसवाले सिगरेट फूंकते हुए जुआ खेल रहे हैं। हालांकि इन दोनों पुलिसकर्मियों पर वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया है। इस मामले में पुलिस आयुक्त जोन 5 निकेतन कदम ने ओल्ड काम्पटी रोड स्थित पुलिस चौकी में मनोज घाडगे और भूषण साकडे के इस व्यवहार को देखने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक पुलिसवाला वर्दी में और दूसर सादे कपड़ों में है। उनके हाथों में ताश के पत्ते हैं और वे सिगरेट के कश लगा रहे हैं। उन्हें बिल्कुल भी ये चिंता नहीं है कि कोई उन्हें देख रहा है या उनका वीडियो बना रहा है। वे अपनी धुन में नजर आ रहे हैं। हालांकि अभी ये खुलासा नहीं हुआ है कि ये वीडियो किसने और कब बनाया है। लेकिन इस वीडियो के वायरल होने के दो दिन बाद दोनों पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया है।
#महाराष्ट्र के #नागपुर जिले के कलमना पुलिस स्टेशन के अंदर जुआ खेलने का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें खुद पुलिस वाले जुआ खेलते और सिगरेट पीते हुए और नजर आ रहे हैं (video from Lokmat) #Nagpur #Gambling #NagpurGamblinginPoliceStation#Maharashtra #MaharashtraPolice #NagpurPolice pic.twitter.com/hcB4PRCz26
— Avinash Pandey (@Pandey4Avinash) August 19, 2024
प्रख्यात फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का निधन
3 hours agoखबर श्याम बेनेगल निधन
3 hours ago