पालघर, 17 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक पुलिस उपनिरीक्षक ने अपने घर में मंगलवार को कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि 35 वर्षीय पुलिस उपनिरीक्षक मीरा भयंदर वसई विरार (एमबीवीवी) पुलिस के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत अर्नाला पुलिस थाने में तैनात थे।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बोलिंज इलाके में घर पर पुलिस उपनिरीक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है तथा जांच की जा रही है।
भाषा प्रीति संतोष
संतोष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)