सैफ पर हमला मामले में पुलिस ने बढ़ई से पूछताछ की; मंत्री ने अंडरवर्ल्ड का हाथ होने से इनकार किया |

सैफ पर हमला मामले में पुलिस ने बढ़ई से पूछताछ की; मंत्री ने अंडरवर्ल्ड का हाथ होने से इनकार किया

सैफ पर हमला मामले में पुलिस ने बढ़ई से पूछताछ की; मंत्री ने अंडरवर्ल्ड का हाथ होने से इनकार किया

Edited By :  
Modified Date: January 17, 2025 / 09:14 PM IST
,
Published Date: January 17, 2025 9:14 pm IST

मुंबई, 17 जनवरी (भाषा) मुंबई के बांद्रा इलाके में बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर उनके ही घर में हुए चाकू से हमले के सिलसिले में पुलिस ने शुक्रवार को एक बढ़ई से पूछताछ की जबकि राज्य सरकार के एक मंत्री ने इस घटना में अंडरवर्ल्ड का हाथ होने से इनकार किया।

सैफ (54) पर बुधवार देर रात उनके बांद्रा स्थित आवास पर एक हमलावर ने धारदार हथियार से हमला किया था जिसमें उनकी गर्दन समेत छह जगह पर चोट आई।

सैफ का उपचार कर रहे चिकित्सकों ने कहा कि उनकी हालत में सुधार हो रहा है और उन्हें दो-तीन दिन में अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है।

अधिकारी ने बताया कि बढ़ई की पहचान वारिस अली सलमानी के रूप में हुई है, जिसे पूछताछ के लिए बांद्रा थाने ले जाया गया क्योंकि उसका हुलिया घुसपैठिए से मिलता-जुलता है, जिसने चोरी के प्रयास के दौरान सैफ पर चाकू से कई वार किए थे।

बृहस्पतिवार को सामने आए सीसीटीवी फुटेज में हमलावर का चेहरा साफ तौर पर दिखाई दिया। वीडियो में देर रात लगभग 2:30 बजे लाल गमछा डाले और एक बैग लिये हमलावर को ‘सतगुरु शरण’ इमारत की छठी मंजिल से सीढ़ियों से नीचे भागते हुए देखा गया, जहां खान रहते हैं।

अधिकारी के मुताबिक, सलमानी ने घटना से दो दिन पहले अभिनेता के फ्लैट पर काम किया था।

अधिकारी ने बताया कि काम कराने वाले ठेकेदार ने बढ़ई को हमले के बारे में सूचित किया था।

उन्होंने बताया कि घंटों तक पूछताछ के बाद पुलिस उसे एक अज्ञात स्थान पर ले गई।

एक और अधिकारी ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर बताया कि पूछताछ के लिए बांद्रा थाने में लाए गए व्यक्ति का खान पर हमले से कोई संबंध नहीं है।

उन्होंने बताया कि अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है, हमलावर का पता लगाने और उसे पकड़ने के लिए 30 से अधिक टीम गठित की गई हैं।

अधिकारी ने बताया कि हमलावर की उम्र 35 से 40 साल के बीच बताई जा रही है।

महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने इस घटना के पीछे चोरी को मकसद बताया और हमले में किसी अंडरवर्ल्ड गिरोह का हाथ होने की बात को सिरे से खारिज कर दिया।

सैफ पर धारदार हथियार से हमला किया गया था जिसमें उनकी गर्दन समेत छह जगह पर चोट आई। लीलावती अस्पताल में उनकी सर्जरी की गई, जहां वह आनन-फानन में ऑटोरिक्शा से पहुंचे थे।

लीलावती अस्पताल के न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे ने कहा, ‘‘हम उनकी प्रगति पर नजर रख रहे हैं और हमारी उम्मीदों के मुताबिक उनकी हालत में अच्छी तरह सुधार हो रहा है। उनकी प्रगति के अनुसार, हमने उन्हें आराम करने की सलाह दी है और अगर वह ठीक महसूस करते हैं, तो दो से तीन दिन में हम उन्हें छुट्टी दे देंगे।’’

उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की एक टीम ने उनकी जांच की और उन्हें चलवाकर देखा।

बृहस्पतिवार को खान की सर्जरी करने वाली टीम के प्रमुख रहे डॉ. डांगे ने कहा कि अब सैफ को गहन देखभाल इकाई (आईसीयू) से बाहर निकाला जा रहा है और ‘‘हम उन्हें एक विशेष कमरे में स्थानांतरित कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘खान को तीन चोट आईं। दो हाथ पर और एक गर्दन के दांई ओर। और बड़ा घाव पीठ पर आया जो रीढ़ की हड्डी में था जिसे हम थोरेसिक स्पाइन कहते हैं। शरीर के अंदर एक धारदार चीज धंसी थी जो बहुत गहराई में चली गई थी तथा ड्यूरा एवं स्पाइन कोर्ड तक पहुंच गई, लेकिन इसने रीढ़ के तंतु को नुकसान नहीं पहुंचाया।’’

उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने धारदार वस्तु को शरीर से निकाल दिया है और चोट का इलाज किया है।

धारदार वस्तु, चाकू के टुकड़े की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

डॉ. डांगे ने कहा, ‘‘वह बहुत सौभाग्यशाली हैं। हमने लीक कर रहे स्पाइनल फ्लुइड और ड्यूरा का इलाज किया। यह सफल रहा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज हमने उन्हें चलाकर देखा, वह पूरी तरह ठीक से चल पा रहे थे। वह नियमित आहार ले रहे हैं और इसलिए हमने उन्हें आईसीयू से एक सामान्य विशेष कक्ष में स्थानांतरित करने का फैसला किया है। उन्हें रीढ़ की हड्डी में गहरी चोट के मद्देनजर आराम की सलाह दी गई है।’’

डॉ. डांगे ने कहा, ‘‘आज (शुक्रवार को) हम आगंतुकों को सैफ से मिलने की अनुमति नहीं देंगे क्योंकि हम चाहते हैं कि वह आराम करें।’’

इस बीच, सैफ की मां एवं अपने समय की मशहूर अभिनेत्री शर्मिला टैगोर शाम को लीलावती अस्पताल बेटे से मिलने पहुंची।

लीलावती अस्पताल के मुख्य संचालन अधिकारी (सीओओ) नीरज उत्तमानी ने बताया कि खून से लथपथ सैफ ‘शेर की तरह’ अस्पताल में दाखिल हुए और उनके साथ उनका आठ वर्षीय बेटा तैमूर भी था।

उन्होंने खुलासा किया कि अभिनेता ने स्ट्रेचर का इस्तेमाल भी नहीं किया। उत्तमानी ने बताया, “जब सैफ अस्पताल पहुंचे तो वह खून से लथपथ थे। लेकिन वे शेर की तरह चले। वे ‘असली हीरो’ हैं।”

अधिकारी ने बताया, “वह बहुत भाग्यशाली हैं। अगर चाकू दो मिमी गहरा होता तो उन्हें गंभीर चोट लग सकती थी।”

इस बीच, सैफ जिस ऑटोरिक्शा में अस्पताल पहुंचे उसके चालक भजन सिंह राणा मीडिया की सुर्खियों में छाए हुए हैं और उन्हें नायक की तरह सराहा जा रहा है।

राणा ने कहा कि उन्हें पता नहीं था कि बृहस्पतिवार तड़के खून में लथपथ कुर्ते में बैठे जिस व्यक्ति को वह लीलावती अस्पताल ले जा रहे हैं वह बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान हैं।

ऑटो चालक ने शुक्रवार को मुंबई में पत्रकारों से कहा, “जब हम अस्पताल के गेट पर पहुंचे तो उन्होंने (सैफ) गार्ड को ‘स्ट्रेचर’ लाने के लिए कहा और बताया कि वह सैफ अली खान हैं।”

राणा ने कहा कि सतगुरु शरण बिल्डिंग से गुजर रहे थे तो एक महिला और कुछ अन्य लोगों ने उनसे ऑटो रिक्शा रोकने के लिए कहा। सैफ सतगुरु शरण बिल्डिंग में रहते हैं।

उन्होंने कहा, “फिर खून में लथपथ सफेद कुर्ते में एक व्यक्ति ऑटो में बैठा। मैंने देखा कि उनकी गर्दन और पीठ पर घाव थे, लेकिन हाथ पर लगे घाव पर ध्यान नहीं गया।”

राणा से पूछा गया कि क्या खान के बेटे तैमूर उनके साथ अस्पताल गए थे तो उन्होंने कहा, “वह (सैफ) ऑटो रिक्शा में बैठे। सात-आठ साल का एक लड़का भी रिक्शा में बैठा।”

ऑटो रिक्शा चालक ने कहा कि पहले बांद्रा में होली फैमिली अस्पताल जाने की योजना थी, लेकिन फिर सैफ ने बांद्रा में ही स्थित लीलावती अस्पताल ले जाने के लिए कहा।

राणा ने कहा, “जब हम अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने (सैफ) गेट पर खड़े गार्ड को बुलाया और कहा: कृपया स्ट्रेचर लेकर आओ। मैं सैफ अली खान हूं।”

भाषा जितेंद्र धीरज

धीरज

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers