पुलिस का लक्ष्य 2025 की शुरुआत को 'मादक पदार्थ-मुक्त' और 'दुर्घटना-मुक्त' बनाना : भारम्बे |

पुलिस का लक्ष्य 2025 की शुरुआत को ‘मादक पदार्थ-मुक्त’ और ‘दुर्घटना-मुक्त’ बनाना : भारम्बे

पुलिस का लक्ष्य 2025 की शुरुआत को 'मादक पदार्थ-मुक्त' और 'दुर्घटना-मुक्त' बनाना : भारम्बे

Edited By :  
Modified Date: December 29, 2024 / 09:39 PM IST
,
Published Date: December 29, 2024 9:39 pm IST

ठाणे, 29 दिसंबर (भाषा) नवी मुंबई पुलिस ने रविवार को नागरिकों से 31 दिसंबर की रात को वाहन चलाते समय शराब और मादक पदार्थों से दूर रहने की अपील की और कहा कि वे 2025 की सुरक्षित शुरुआत सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

होटल, फार्महाउस और अन्य स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन को देखते हुए नवी मुंबई के पुलिस आयुक्त मिलिंद भारम्बे ने कहा कि परिवारों, विशेषकर महिलाओं और बच्चों के लिए सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए प्रमुख सड़कों और चौराहों पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा।

उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हम नागरिकों से शराब या मादक पदार्थों के प्रभाव में वाहन न चलाने का आग्रह करते हैं। आइए हम नए साल का स्वागत जिम्मेदारी से करें और खुद की और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। हमारा लक्ष्य 2025 की शुरुआत को ‘मादक पदार्थ-मुक्त’ और ‘दुर्घटना-मुक्त’ बनाना है’।

उन्होंने कहा कि पुलिस सड़क सुरक्षा कानूनों को लागू करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जिसमें शराब पीकर वाहन चलाने और मादक पदार्थों के उपयोग पर सख्त कार्रवाई शामिल है।

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers