पीएनबी घोटाला: सीबीआई ने पूरक आरोपपत्र दाखिल किया, नीरव मोदी की बहन को आरोपी बनाया |

पीएनबी घोटाला: सीबीआई ने पूरक आरोपपत्र दाखिल किया, नीरव मोदी की बहन को आरोपी बनाया

पीएनबी घोटाला: सीबीआई ने पूरक आरोपपत्र दाखिल किया, नीरव मोदी की बहन को आरोपी बनाया

Edited By :  
Modified Date: March 24, 2025 / 09:57 PM IST
,
Published Date: March 24, 2025 9:57 pm IST

मुंबई, 24 मार्च (भाषा) सीबीआई ने सोमवार को करोड़ों डॉलर के पीएनबी घोटाले में एक पूरक आरोपपत्र दाखिल किया, जिसमें मुख्य आरोपी नीरव मोदी की बहन पूर्वी मेहता को मामले में आरोपी बनाया गया है।

विशेष लोक अभियोजक ए लिमोसिन ने विशेष सीबीआई अदालत के समक्ष आरोपपत्र प्रस्तुत किया गया।

मेहता के अलावा आरोपपत्र में नामजद अन्य आरोपियों में फायरस्टार समूह की कंपनी के अधिकारी आदित्य नानावटी भी शामिल हैं।

बेल्जियम की नागरिक मेहता को आरोपी बनाया गया है, क्योंकि वह कथित तौर पर पीएनबी से प्राप्त ‘लेटर्स ऑफ अंडरटेकिंग’ (एलओयू) के माध्यम से प्राप्त धनराशि की लाभार्थियों में से एक हैं।

हालांकि, सीबीआई ने उनके पति और ब्रिटिश नागरिक मयंक गुप्ता को मामले में आरोपी के तौर पर नामजद नहीं किया है।

दंपति को धन शोधन मामले में आरोपी के तौर पर नामजद किया गया है, जिसकी जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है।

ईडी मामले में हालांकि वे सरकारी गवाह बन गए हैं।

नीरव मोदी और उसके मामा इस मामले में मुख्य आरोपी हैं।

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)