पुणे, 12 नवंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को यहां रैली में आए एक व्यक्ति से अपनी दिवंगत मां की तस्वीर ली।
प्रधानमंत्री मोदी ने एसपी महाविद्यालय मैदान में सभा को जैसे ही संबोधित करना शुरू किया, एक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री की मां हीराबेन मोदी की पेंटिंग दिखाई।
प्रधानमंत्री मोदी ने उसे देखकर पास के एक स्वयंसेवक से वह तस्वीर लेने को कहा।
इसके बाद मोदी ने उस व्यक्ति से पेंटिंग के पीछे अपना नाम और पता लिखने को कहा। उन्होंने कहा कि वह उसे धन्यवाद देते हुए एक पत्र लिखेंगे।
मोदी ने कहा कि लोगों का प्यार उनकी सबसे बड़ी संपत्ति है।
भाषा अविनाश शफीक
शफीक
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर महाराष्ट्र सलमान धमकी गिरफ्तारी
3 hours ago