(फोटो के साथ)
नागपुर, 11 दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नागपुर मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने मेट्रो ट्रेन की सवारी का लुत्फ भी उठाया।
मोदी ने शहर में मेट्रो परियोजना के दूसरे चरण की आधारशिला भी रखी।
प्रधानमंत्री ने जीरो माइल फ्रीडम पार्क और खापरी स्टेशन के बीच मेट्रो रेल की सवारी की। उन्होंने ट्रेन में सवार होने से पहले जीरो माइल स्टेशन पर परियोजना पर आधारित एक प्रदर्शनी भी देखी।
परियोजना के पहले चरण के तहत 36 स्टेशन हैं। यह चरण 40 किलोमीटर की दूरी को कवर करता है।
अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण के निर्माण में 8,650 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई और दूसरा चरण 6,700 करोड़ रुपये से अधिक में विकसित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि दूसरे चरण के तहत 32 स्टेशन होंगे और 43.8 किलोमीटर की दूरी कवर की जाएगी।
भाषा सिम्मी पारुल
पारुल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
फडणवीस ने नितिन गडकरी से उनके आवास पर मुलाकात की
6 hours ago