मुंबई, 27 नवंबर (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता सुनील तटकरे ने बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अंतिम फैसला लेंगे।
हाल के विधानसभा चुनाव में भाजपा, शिवसेना और राकांपा के सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति को शानदार जीत मिलने के बाद इस बात पर संशय बना हुआ है कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा। विधानसभा चुनाव परिणाम 23 नवंबर को घोषित हुए थे।
तटकरे ने दिल्ली में मीडिया से कहा, ‘‘मुख्यमंत्री पद पर फैसला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह द्वारा लिया जाएगा….दो-तीन दिन में फैसला हो जाएगा। उसके बाद सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।’’
उन्होंने कहा कि महायुति ने मुख्यमंत्री पद के लिए कोई फार्मूला नहीं तय किया है।
रायगढ़ से सांसद तटकरे ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर ठीकरा फोड़ने के लिए विपक्ष की आलोचना भी की।
उन्होंने कहा, ‘‘ हार स्वीकार करने के लिए साहस और बड़े दिल की जरूरत होती है। विपक्ष इस बात को पचा नहीं पा रहा है कि जनता ने उसे नकार दिया है।’’
महायुति ने विधानसभा की 288 में 230 सीट जीती हैं।
भाषा राजकुमार पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)