प्रधानमंत्री ने ठाणे रिंग मेट्रो परियोजना की आधारशिला रखी, मुंबई मेट्रो लाइन तीन का उद्घाटन किया |

प्रधानमंत्री ने ठाणे रिंग मेट्रो परियोजना की आधारशिला रखी, मुंबई मेट्रो लाइन तीन का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री ने ठाणे रिंग मेट्रो परियोजना की आधारशिला रखी, मुंबई मेट्रो लाइन तीन का उद्घाटन किया

Edited By :  
Modified Date: October 5, 2024 / 05:49 PM IST
,
Published Date: October 5, 2024 5:49 pm IST

ठाणे, पांच अक्टूबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को ‘ठाणे इंटीग्रल रिंग मेट्रो रेल’ परियोजना और ‘एलिवेटेड ईस्टर्न फ्रीवे एक्सटेंशन’ सहित 32,800 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

उन्होंने ठाणे में एक कार्यक्रम के दौरान ‘नवी मुंबई एयरपोर्ट इन्फ्लुएंस नोटिफाइड एरिया’ (नैना) परियोजना की भी आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री ने क्षेत्र में शहरी आवाजाही को बेहतर बनाने की दिशा में मुंबई मेट्रो लाइन तीन के बीकेसी से आरे जेवीएलआर खंड का उद्घाटन किया, जिसकी लागत लगभग 14,120 करोड़ रुपये है।

इस खंड पर 10 स्टेशन होंगे, जिनमें से नौ भूमिगत होंगे।

मुंबई मेट्रो लाइन-तीन, मुंबई शहर और उपनगरों के बीच आवागमन को बेहतर बनाने की दिशा में एक प्रमुख सार्वजनिक परिवहन परियोजना है।

इस लाइन के चालू होने पर प्रतिदिन लगभग 12 लाख यात्रियों को जाम से निजात मिलने की उम्मीद है। ‘ठाणे इंटीग्रल रिंग मेट्रो रेल’ परियोजना का निर्माण लगभग 12,200 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।

परियोजना की कुल लंबाई 29 किलोमीटर है, जिसमें 20 एलिवेटेड और दो भूमिगत स्टेशन हैं। यह महत्वाकांक्षी परियोजना महाराष्ट्र के एक प्रमुख औद्योगिक और वाणिज्यिक केंद्र ठाणे की बढ़ती परिवहन आवश्यकताओं को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

छेदा नगर से ठाणे के आनंद नगर तक ‘एलिवेटेड ईस्टर्न फ्रीवे एक्सटेंशन’ दक्षिण मुंबई से ठाणे तक निर्बाध आवाजाही प्रदान करेगा।

लगभग 2,550 करोड़ रुपये की लागत वाली नैना परियोजना में कुछ प्रमुख सड़कें, पुल, फ्लाईओवर, अंडरपास और अन्य जरूरी मार्गों का निर्माण शामिल है। प्रधानमंत्री ने लगभग 700 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ठाणे नगर निगम की आधारशिला भी रखी।

भाषा जितेंद्र दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers