मुंबई, छह नवंबर (भाषा)महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में मुरुड तट पर रो-रो फेरी सेवा के तहत जहाज पर लादने के दौरान एक पिकअप वाहन अरब सागर में गिर गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।
उन्होंने बताया, ‘‘यह घटना आज सुबह उस समय घटी जब एक पिकअप वाहन को रो-रो (रोल ऑन/रोल ऑफ) फेरी सेवा के जरिए मुरुड तट से दिघी (रायगढ़ में भी) ले जाया जा रहा था।’’
अधिकारी ने बताया कि बताया कि चालक ने जल्दबाजी में वाहन को नौका पर लादने की कोशिश की, जिससे वाहन तट रेखा की सुरक्षा दीवार से टकराकर समुद्र में जा गिरा।’’
उन्होंने बताया कि चालक और खलासी दोनों पानी में गिर गए लेकिन मौके पर मौजूद कुछ स्थानीय लोगों ने समय रहते उन्हें बचा लिया।
अधिकारी ने बताया कि ज्वार की वजह से वाहन पानी में फंस गया था।
भाषा धीरज माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बीड में सरपंच की हत्या: दो फरार आरोपी धुले से…
3 hours agoखबर महाराष्ट्र सरपंच हत्या गिरफ्तार
4 hours agoसरपंच हत्याकांड : एसआईटी ने तीन लोगों से पूछताछ की
13 hours ago