नागपुर, दो अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को सुझाव दिया कि पान मसाला खाकर सड़कों पर थूकने वाले व्यक्तियों की तस्वीरें खींचकर उन्हें अखबारों में प्रकाशित किया जाना चाहिए ताकि लोग देख सकें।
नागपुर नगर निगम द्वारा आयोजित ‘स्वच्छ भारत अभियान’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गडकरी ने याद किया कि पहले वह अपनी कार के बाहर चॉकलेट के रैपर फेंक दिया करते थे।
महात्मा गांधी की जयंती पर गडकरी ने पर्यावरण की रक्षा के लिए स्वच्छता बनाए रखने पर जोर दिया और एकल-उपयोग प्लास्टिक से मुक्त वातावरण बनाने की वकालत की।
उन्होंने कहा, ‘‘लोग बहुत होशियार हैं। चॉकलेट खाने के बाद वे तुरंत ही रैपर फेंक देते हैं। हालांकि, जब वे विदेश जाते हैं, तो चॉकलेट खाने के बाद उसका कवर जेब में रख लेते हैं। वे विदेश में अच्छा व्यवहार करते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘पहले मेरी आदत थी कि मैं चॉकलेट का रैपर कार के बाहर फेंक देता था। आज जब मैं चॉकलेट खाता हूं, तो उसका रैपर घर ले जाता हूं और कूड़ेदान में फेंकता हूं।’’
सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता का मुद्दा उठाते हुए गडकरी ने कहा कि पान मसाला खाने के बाद सड़क पर थूकने वाले लोगों की तस्वीरें खींचकर उन्हें अखबारों में प्रकाशित किया जाना चाहिए, ताकि लोग देख सकें। उन्होंने दावा किया, ‘‘महात्मा गांधीजी ने ऐसे प्रयोग किए थे।’’
नागपुर के सांसद गडकरी ने कचरे को संपदा में बदलने की भी वकालत की और ऐसी पहल का सुझाव दिया, जिसमें कचरे को जैविक उत्पादों में बदला जा सके।
भाषा अमित माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)