पवन कल्याण ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की अपील की |

पवन कल्याण ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की अपील की

पवन कल्याण ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की अपील की

Edited By :  
Modified Date: August 12, 2024 / 09:03 PM IST
,
Published Date: August 12, 2024 9:03 pm IST

अमरावती, 12 अगस्त (भाषा) आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से बांग्लादेश में सरकार गिरने के बाद फैली अराजकता के मद्देनजर अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की अपील की।

अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण ने पड़ोसी देश में हिंदुओं, ईसाइयों, बौद्धों और अहमदिया जैसे अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का आह्वान किया।

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “मैं संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद और भारत में बांग्लादेश के उच्चायोग से तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने और पड़ोसी मुल्क में शांति-व्यवस्था बहाल करने का आह्वान करता हूं।”

जनसेना प्रमुख ने पड़ोसी देश में सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा, रक्षा और स्थिरता के लिए प्रार्थना करते हुए कहा कि बांग्लादेश से हाल ही में सामने आए दृश्य और तस्वीरें दिल दहला देने वाली और चिंताजनक हैं।

बांग्लादेश कम्युनिस्ट पार्टी के नेता प्रदीप भौमिक की कथित तौर पर चाकू से हमला कर हत्या किये जाने और हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ का हवाला देते हुए कल्याण ने अपनी पीड़ा और चिंता व्यक्त की।

भाषा जितेंद्र दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers