मुंबई, 12 जुलाई (भाषा) दक्षिण मुंबई में स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) के एक कार्यालय भवन की छत का एक हिस्सा शुक्रवार शाम को ढह गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
मध्य रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि शाम लगभग 5.45 बजे हुई इस घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ।
एक अन्य रेलवे अधिकारी ने बताया कि यह छत यातायात लेखा कार्यालय भवन की थी, जो मुख्य लाइन और उपनगरीय लाइन के बीच खुले स्थान के बगल में स्थित थी।
सीएसएमटी मुंबई के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक है। लाखों यात्री प्रतिदिन इस टर्मिनस से आवागमन करते हैं।
भाषा देवेंद्र माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
दिवाली के मौके पर भवन को जगमग करने पर दो…
3 hours ago