ठाणे में 'खतरनाक' इमारत का एक हिस्सा गिरा; छह लोगों को सुरक्षित बचाया गया |

ठाणे में ‘खतरनाक’ इमारत का एक हिस्सा गिरा; छह लोगों को सुरक्षित बचाया गया

ठाणे में 'खतरनाक' इमारत का एक हिस्सा गिरा; छह लोगों को सुरक्षित बचाया गया

Edited By :  
Modified Date: May 15, 2024 / 10:29 AM IST
,
Published Date: May 15, 2024 10:29 am IST

ठाणे, 15 मई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी शहर में दो मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढह गया। नगर निगम के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

इमारत को पहले ही ‘खतरनाक’ घोषित कर दिया गया था।

भिवंडी निजामपुर नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख राजू वार्लीकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मंगलवार रात करीब 10 बजे यह हादसा हुआ था। जिसके बाद इमारत से छह लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

उन्होंने बताया कि भंडारी परिसर में स्थित 15 मकानों वाली इस इमारत को खतरनाक और रहने के लिए अनुपयुक्त करार दिया गया था।

वार्लीकर ने बताया कि इमारत के मालिक को इसे खाली कराने का निर्देश दिया गया था।

घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग के स्थानीय कर्मी और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची।

भिवंडी नगर निगम आयुक्त अजय वैद्य ने राहत-बचाव कार्य का निरीक्षण किया।

वार्लीकर ने बताया कि बुधवार को इमारत को जमींदोज कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा, ”हमें सख्त निर्देश हैं कि बरसात से पहले खतरनाक इमारतों को खाली करा लिया जाए और उन्हें जमींदोज भी कर दिया जाए। हम इस मामले में भी ऐसा ही करेंगे।”

भाषा प्रीति वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers