मुंबई, आठ अक्टूबर (भाषा) मुंबई में तीन मंजिला आवासीय इमारत का एक हिस्सा मंगलवार दोपहर ढह गया। यह इमारत महाराष्ट्र सरकार की आवास एजेंसी महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (एमएचएडीए) की संपत्ति है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद 30 कमरों व आठ दुकानों वाली इमारत को खाली करा दिया गया।
नगर निगम के एक अधिकारी ने अग्निशमन विभाग से प्राप्त सूचना के हवाले से बताया कि मध्य मुंबई के मदनपुरा इलाके में स्थित ‘करीम’ इमारत की पहली मंजिल का स्लैब और प्लास्टर अपराह्न करीब 12:45 बजे गिर गया।
अधिकारी ने बताया, ‘किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।’
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)