पालघर कलक्ट्रेट कार्यालय का एक अधिकारी 50 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार |

पालघर कलक्ट्रेट कार्यालय का एक अधिकारी 50 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

पालघर कलक्ट्रेट कार्यालय का एक अधिकारी 50 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: August 14, 2024 / 09:29 AM IST
,
Published Date: August 14, 2024 9:29 am IST

पालघर (महाराष्ट्र), 14 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिला कलक्ट्रेट के एक वरिष्ठ अधिकारी को एक व्यक्ति से भूमि सौदे के मामले में मंजूरी देने के लिए 50 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि 50 वर्षीय आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी उप जिलाधिकारी ने एक व्यक्ति से भूमि सौदे के लिए अनुमति देने के बदले में कथित तौर पर 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।

अधिकारी ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति ने भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) में शिकायत दर्ज कराई। टीम ने मंगलवार शाम कलक्ट्रेट कार्यालय में आरोपी को शिकायतकर्ता से रिश्वत की रकम लेते हुए पकड़ लिया।

भाषा यासिर गोला

गोला

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers