Rescue of children trapped in Manipur: अमरावती। आंध्र प्रदेश सरकार ने हिंसाग्रस्त मणिपुर में फंसे राज्य के कम से कम 157 छात्रों को राज्य वापस बुलाने के लिए सोमवार को दो विशेष विमानों का इंतजाम किया। विमान हैदराबाद और कोलकाता में उतरेंगे और सरकार ने वहां से इन छात्रों को राज्य लाने के लिए व्यवस्था की है। सरकार के अनुसार, आंध्र प्रदेश से 160 छात्र पूर्वोत्तर के राज्य में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) और केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय जैसे विभिन्न संस्थानों में पढ़ाई कर रहे थे।
Rescue of children trapped in Manipur: राज्य सरकार द्वारा सोमवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि दिल्ली में आंध्र प्रदेश भवन में स्थापित नियंत्रण कक्ष ने छात्रों के बारे में पता लगाया। इसके बाद आंध्र प्रदेश भवन से अधिकारियों की एक टीम को कोलकाता में छात्रों को लेने तथा हैदराबाद के विमान में उन्हें बैठाने में मदद के लिए कोलकाता में तैनात किया गया। तेलंगाना में हैदराबाद हवाई अड्डे से आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (एपीएसआरटीसी) की बसें इन छात्रों को राज्य में उनके संबंधित गृह नगर ले जाएंगी।
ये भी पढ़ें- 7वीं पास उम्मीदवार के लिए बड़ी खबर, हजारों पदों पर निकली बंपर भर्ती, फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा सिलेक्शन
ये भी पढ़ें- मुंबई में इस दिन होने जा रहा राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन, विधानसभा अध्यक्ष ने दी जानकारी
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मुंबई में कबाड़ के गोदाम में आग लगी
5 hours agoप्रख्यात फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का निधन
5 hours agoखबर श्याम बेनेगल निधन
6 hours ago