मुंबई, 21 नवंबर (भाषा) ओटीटी मंच ‘प्लानेट मराठी’ के संस्थापक अक्षय बरदापुरकर ने अभिनेता आयुष शाह पर झूठा दावा करने का आरोप लगाते हुए उनसे 10 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की है।
शाह ने शिकायत दायर की थी कि बरदारपुरकर की ओर से दिए गए एक करोड़ रुपये से अधिक राशि के नौ हस्ताक्षरित चेक बाउंस हो गए थे।
अभिनेता को भेजे गए कानूनी नोटिस में बरदापुरकर ने दावा किया है कि शाह उनकी छवि को खराब करने के लिए उन पर “झूठे और मनगढ़ंत” आरोप लगा रहे हैं।
नोटिस में कहा गया है कि शाह ने झूठे आरोप लगाने के लिए रिक्त हस्ताक्षरित चेक में विवरण भरा और उन्हें अपनी “मर्जी और भावना” के अनुसार जमा किया।
शाह ने इस महीने की शुरुआत में एक मजिस्ट्रेट अदालत के समक्ष शिकायत दायर की थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि बरदापुरकर ने उन्हें एक करोड़ चौदह लाख तीस हजार 400 रुपये की कुल राशि के नौ हस्ताक्षरित चेक जारी किए थे, लेकिन बैंक में जमा करने पर ये चेक बाउंस हो गए।
भाषा पारुल सुभाष
सुभाष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लंबी शादी में अलगाव की पहल कर कोई भी खुश…
3 hours ago