OPS Update News: government staff strike for guaranteed pension

महाराष्ट्र में भी लागू होगी पुरानी पेंशन योजना? रंग लाएगी लाखों कर्मचारियों की मेहनत या जिद पर अड़ी रहेगी सरकार

महाराष्ट्र में भी लागू होगी पुरानी पेंशन योजना? रंग लाएगी लाखों कर्मचारियों की मेहनत या जिद पर अड़ी रहेगी सरकार ! OPS Update News

Edited By :  
Modified Date: March 19, 2023 / 09:22 AM IST
,
Published Date: March 19, 2023 9:13 am IST

मुंबई: OPS Update News पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को बहाल करने की मांग को लेकर महाराष्ट्र सरकार के कर्मचारियों की हड़ताल शनिवार को पांचवें दिन भी जारी रही। वहीं कर्मचारी संगठन के नेताओं ने कहा कि अगर सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया तो स्थिति और खराब हो जाएगी। कृषि विभाग के कर्मचारी और अन्य के हड़ताल पर होने के चलते राज्य में बेमौसम बारिश के बाद फसल को हुए नुकसान के आकलन का काम भी प्रभावित हुआ है।

Read More: कॉलेज में सीनियर के साथ ऐसा काम कर रहे थे जूनियर्स, 16 छात्र हॉस्टल से किया गया निष्कासित 

OPS Update News सरकारी अस्पतालों के नर्सिंग कर्मी और शिक्षकों समेत लाखों कर्मचारी 14 मार्च से हड़ताल पर हैं। राज्य सरकार के कर्मचारियों, अर्द्धसरकारी कर्मचारियों और शिक्षकों के 36 संगठनों की समिति के संयोजक विश्वास काटकर ने कहा कि हड़ताल काफी प्रभावी रही है।

Read More: Raipur Nigam budget: 21 मार्च को पेश होगा रायपुर नगर निगम का बजट, बजट को लेकर महापौर ने ली थी बैठक

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘अगर सरकार कर्मचारियों को फायदा पहुंचाने वाले फैसले नहीं लेती है तो स्थिति और खराब होगी।’’ कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार ने बीड में कहा कि सरकार को बेमौसम बारिश से फसल को हुए नुकसान के आकलन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी क्योंकि कर्मचारी हड़ताल पर हैं।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers