क्रिकेटरों को 11 करोड़ रुपये का इनाम, विपक्षी दलों ने महाराष्ट्र सरकार पर उठाए सवाल |

क्रिकेटरों को 11 करोड़ रुपये का इनाम, विपक्षी दलों ने महाराष्ट्र सरकार पर उठाए सवाल

क्रिकेटरों को 11 करोड़ रुपये का इनाम देने पर विपक्षी दलों ने महाराष्ट्र सरकार पर सवाल उठाए

Edited By :   Modified Date:  July 6, 2024 / 05:21 PM IST, Published Date : July 6, 2024/4:37 pm IST

मुंबई।  Rs 11 crore reward to cricketers महाराष्ट्र में विपक्षी दल कांग्रेस और शिवसेना ने टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम को 11 करोड़ रुपये का इनाम देने की एकनाथ शिंदे नीत सरकार की घोषणा पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि ऐसा करके सरकार अपनी पीठ थपथपाना चाहती है।

विपक्षी दलों ने कहा कि उन्हें क्रिकेटरों की उपलब्धि पर गर्व है, लेकिन राज्य के खजाने से 11 करोड़ रुपये देने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री से यह राशि अपनी जेब से देने को कहा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक प्रवीण दरेकर ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए इस मुद्दे का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 11 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की। यह घोषणा विधान भवन में की गई, जहां टीम के मुंबई के चार खिलाड़ियों-कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे को सम्मानित किया गया।

बाद में, पत्रकारों से बातचीत में राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार ने कहा, ‘‘राज्य के खजाने से 11 करोड़ रुपये देने की क्या जरूरत थी? यह अपनी पीठ थपथपाने के लिए है…खजाना खाली होने दो…गरीबों को मरने दो। लेकिन सरकार अपनी पीठ थपथपाना चाहती है।’’

राज्य के खजाने से 11 करोड़ रुपये देने की जरूरत नहीं

विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों को राज्य के खजाने से 11 करोड़ रुपये देने की जरूरत नहीं थी। हर किसी को उनकी उपलब्धियों पर गर्व है और उन्हें पर्याप्त पुरस्कार राशि मिलती है। मुख्यमंत्री को अपनी जेब से 11 करोड़ रुपये देने चाहिए थे।’’ वडेट्टीवार कांग्रेस से और दानवे शिवसेना (यूबीटी) से जुड़े हैं।

भाजपा के विधान पार्षद दरेकर ने एक मराठी समाचार चैनल से बातचीत में कहा, ‘‘विजय वडेट्टीवार की सोच विकृत और ओछी है। पूरा देश टी20 टीम के विश्व कप जीतने पर खुश है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लोगों ने देखा है कि किस तरह क्रिकेट प्रशंसक मुंबई के मरीन ड्राइव पर (विजय जुलूस के दौरान) क्रिकेटरों पर अपना प्यार और प्रशंसा बरसाने के लिए बड़ी संख्या में एकत्र हुए थे। लेकिन वडेट्टीवार इस कार्यक्रम का भी राजनीतिकरण करना चाहते हैं।’’

read more: ‘राज्य के खजाने से भारतीय टीम को पैसे देने की कोई जरूरत नहीं’..! विपक्षी दलों ने इनामी राशि पर उठाए सवाल, करोड़ों रुपए देने पर जताई नाराजगी.. 

read more: Anant-Radhika Sangeet Night: बेटे की संगीत में नीता अंबानी ने बहू को भी दी मात, गुलाबी लहंगा-हीरों का हार पहन लूटी महफिल