कुख्यात चेन झपटमार गिरफ्तार, 55 मामलों में था वांछित |

कुख्यात चेन झपटमार गिरफ्तार, 55 मामलों में था वांछित

कुख्यात चेन झपटमार गिरफ्तार, 55 मामलों में था वांछित

Edited By :  
Modified Date: August 26, 2024 / 07:04 PM IST
,
Published Date: August 26, 2024 7:04 pm IST

ठाणे, 26 अगस्त (भाषा) अपराध शाखा के अधिकारियों ने ठाणे जिले से एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है जिसके खिलाफ विभिन्न शहरों में चेन झपटमारी के 55 मामले दर्ज हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने आरोपी गुलाम अली उर्फ नादर सरताज जाफरी (40) के पास से सोने की कई चेन बरामद की हैं जिनकी कुल कीमत 3.13 लाख रुपये है।

अपराध शाखा के सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) शेखर बागडे ने बताया कि ठाणे शहर में वागले स्टेट की अपराध शाखा इकाई पांच के अधिकारियों ने खुफिया सूचना एवं तकनीकी आधार पर जुटाई गई जानकारी के बाद जाफरी को गिरफ्तार किया है।

एक वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ने बताया कि जाफरी के खिलाफ महाराष्ट्र के नासिक, पुणे, अहमदनगर और ठाणे जिलों के विभिन्न थानों और गुजरात के कुछ स्थानों पर 2015 से चेन झपटमारी के 45 मामलों की जांच लंबित थी।

उन्होंने बताया कि जाफरी को पहले गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उसे जमानत मिल गई थी और जेल से बाहर आने के बाद उसने चेन झपटमारी की 10 घटनाओं को अंजाम दिया।

जाफरी अकेले ही झपटमारी की घटनाओं को अंजाम देता था।

भाषा नोमान रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)