एमवीए को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करने की जरूरत नहीं: शरद पवार

एमवीए को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करने की जरूरत नहीं: शरद पवार

  •  
  • Publish Date - September 4, 2024 / 03:21 PM IST,
    Updated On - September 4, 2024 / 03:21 PM IST

(फाइल फोटो के साथ)

कोल्हापुर, चार सितंबर (भाषा) पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले महा विकास आघाडी (एमवीए) को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करने की कोई जरूरत नहीं है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष पवार ने यहां पत्रकारों से कहा कि मुख्यमंत्री कौन होगा, इस संबंध में फैसला चुनाव परिणामों के बाद किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार इस आधार पर तय किया जायेगा कि गठबंधन में कौन सी पार्टी सबसे अधिक सीट जीतती है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि एमवीए सीट बंटवारे की प्रक्रिया पूरी करे और जल्द से जल्द चुनाव प्रचार शुरू करे।

पवार ने कहा, ‘‘एमवीए नेताओं को सात से नौ सितंबर के बीच बातचीत शुरू करनी चाहिए।’’ उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि चुनाव प्रक्रिया नवंबर के दूसरे सप्ताह तक पूरी हो जाएगी।

एमवीए में शिवसेना (यूबीटी), राकांपा (एसपी) और कांग्रेस शामिल हैं।

पवार ने कहा कि एमवीए के बीच बातचीत में ‘पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी’ (पीडब्ल्यूपी), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) को भी शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘इन पार्टियों का राज्य के कुछ क्षेत्रों में प्रभाव है और उन्होंने लोकसभा चुनाव में एमवीए की मदद की थी।’’

भाषा देवेंद्र मनीषा वैभव

वैभव