शिवसेना और एआईएमआईएम में कोई अंतर नहीं : शिंदे ने उद्धव पर निशाना साधते हुए कहा |

शिवसेना और एआईएमआईएम में कोई अंतर नहीं : शिंदे ने उद्धव पर निशाना साधते हुए कहा

शिवसेना और एआईएमआईएम में कोई अंतर नहीं : शिंदे ने उद्धव पर निशाना साधते हुए कहा

Edited By :  
Modified Date: October 12, 2024 / 09:32 PM IST
,
Published Date: October 12, 2024 9:32 pm IST

मुंबई, 12 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में महा विकास आघाडी (एमवीए) की सफलता संक्षिप्त अवधि के लिए है, जिसे आगामी विधानसभा चुनाव में दोहराया नहीं जा सकेगा।

दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में शिवसेना की दशहरा रैली को संबोधित करते हुए शिंदे ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) की तुलना असदुद्दीन ओवैसी नीत ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) से की और मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति को रेखांकित किया।

शिंदे ने कहा, ‘‘लोकसभा चुनाव में, महाराष्ट्र में महा विकास आघाडी की सफलता संयोगवश थी, स्थायी नहीं है। लोकसभा चुनाव में शिवसेना ने शिवसेना (यूबीटी) से सीधी टक्कर में 7 सीटें जीतीं और उसे छह निर्वाचन क्षेत्रों तक सीमित कर दिया। यह सफलता दर्शाती है कि हम ही असली शिवसेना हैं।’’

जून 2022 में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व के खिलाफ अपनी बगावत को याद करते हुए शिंदे ने कहा कि उन्होंने असली शिवसेना को उन लोगों से आजाद कराया, जिन्होंने बालासाहेब ठाकरे के आदर्शों के साथ विश्वासघात किया था।

भाषा सुभाष पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)