Nitish Kumar and Tejashwi Yadav met Uddhav Thackeray in Mumbai

नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने उद्धव ठाकरे से की मुलाकात, महागठबंधन को लेकर हुई चर्चा

नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने उद्धव ठाकरे से की मुलाकात:Nitish Kumar and Tejashwi Yadav met Uddhav Thackeray, discussed about Grand Alliance

Edited By :  
Modified Date: May 11, 2023 / 04:37 PM IST
,
Published Date: May 11, 2023 2:20 pm IST

Nitish Kumar and Tejashwi Yadav met Uddhav Thackeray in Mumbai : मुंबई। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बृहस्पतिवार को शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता उद्धव ठाकरे से मुंबई में उनके निजी आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराने के लिए सभी गैर-राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) दलों को एक साथ लाने और विपक्षी एकता को मजबूत करने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है।

read more : सभी पुलिस जिलों में ड्रोन से निगरानी करने वाला पहला राज्य बना केरल, साथ ही लॉन्च किया ‘एंटी-ड्रोन सॉफ्टवेयर’ 

Nitish Kumar and Tejashwi Yadav met Uddhav Thackeray in Mumbai : जनता दल (यूनाइटेड) के नेता नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव शाम को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार से भी मुलाकात करेंगे।

read more : अपने आखिरी घरेलू मैच में लैवेंडर जर्सी पहनेगी गुजरात टाइटंस, कैंसर के खिलाफ लड़ाई को देगी अपना समर्थन 

पिछले साल भाजपा से नाता तोड़ राजग से अलग हो गए नीतीश कुमार आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा को हराने के लिए ‘एकजुट विपक्ष’ की अपनी मुहिम के तहत विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को भुवनेश्वर में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से भी मुलाकात की थी।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 

 
Flowers