मुंबई, 12 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के शिरडी में आयोजित हो रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ की तारीफ की।
भाजपा सांसद एवं अभिनेत्री रनौत ने एक दिन पहले नागपुर में गडकरी के लिए फिल्म ‘इमरजेंसी’ की ‘विशेष स्क्रीनिंग’ का आयोजन किया।
गडकरी ने शिरडी में भाजपा पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘यह एक खूबसूरत फिल्म है, जो दिखाती है कि आपातकाल कैसे और कब लगाया गया था तथा उस समय हमारे कार्यकर्ताओं को किस तरह संघर्ष करना पड़ा था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आंतरिक सुरक्षा अधिनियम के तहत कई लोगों को जेल भेजा गया और उन्हें बहुत कष्ट सहना पड़ा। जनसंघ के खत्म होने का अनुमान लगाया गया, लेकिन हमने इसके उलट साबित कर दिया।’’
भाजपा सांसद कंगना रनौत द्वारा निर्देशित फिल्म ‘‘इमरजेंसी’’ में अभिनेता अनुपम खेर भी नजर आएंगे। विवादों में घिरी रही यह फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म ‘इमरजेंसी’ की कहानी पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत इंदिरा गांधी के द्वारा उनके प्रधानमंत्री काल के दौरान 1975 से 1977 तक लगाए गए 21 महीने के आपातकाल पर आधारित है।
भाषा प्रीति दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उद्धव की ताकत में कमी आई है: नारायण राणे
50 mins agoखबर महाराष्ट्र भाजपा गडकरी दो
1 hour agoखबर महाराष्ट्र भाजपा गडकरी
2 hours ago