मुंबई, चार फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले की एक अदालत ने शुक्रवार को हत्या के कथित प्रयास के मामले में भाजपा विधायक नितेश राणे को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
हालांकि सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे नितेश को दो दिन की पुलिस हिरासत के बाद अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश आर बी रोटे के समक्ष पेश किया गया। उन्होंने दो फरवरी को अदालत में समर्पण किया था।
विशेष लोक अभियोजक प्रदीप घरात ने यह कहकर उनका छह दिन का पुलिस रिमांड मांगा कि जांच जारी है और पुलिस पूछताछ के दौरान सामने आए तथ्यों की पुष्टि करना चाहती है।
लेकिन अदालत ने पुलिस की याचिका खारिज करते हुए नितेश को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इसके बाद उनके वकील संग्राम देसाई ने भाजपा विधायक के लिए जमानत का आग्रह करते हुए याचिका दायर की जिस पर संभवत: शनिवार को सुनवाई होगी।
अभियोजक घरात ने बताया कि सीने में दर्द की शिकायत के बाद राणे को बाद में अस्पताल ले जाया गया।
मामला सिंधुदुर्ग जिला सहकारी बैंक चुनाव के प्रचार के दौरान शिवसेना कार्यकर्ता संतोष परब पर कथित हमले से संबंधित है।
भाषा नेत्रपाल पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)