मुंबई, 25 दिसंबर (भाषा) मुंबई अपराध शाखा के मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ (एएनसी) द्वारा चलाए गए एक अभियान के दौरान नाइजीरिया का एक नागरिक 33 लाख रुपये मूल्य की कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बोयेगा हबीब अबुबकर (47) को आजाद मैदान इकाई के एएनसी अधिकारियों ने मस्जिद बंदर इलाके से शुक्रवार शाम उस समय गिरफ्तार किया जब वह पुलिस के एक वाहन को देखकर भागने की कोशिश करने लगा और तलाशी में उसके पास से 100 ग्राम कोकीन बरामद हुई।
उसे स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) के साथ-साथ विदेशी नागरिक अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।
भाषा स्नेहा उमा
उमा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
एकनाथ शिंदे शिवसेना विधायक दल के नेता चुने गए
4 hours agoशरद पवार ने की पृथ्वीराज चव्हाण से मुलाकात
5 hours ago