अमरावती (महाराष्ट्र), 12 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के अमरावती जिले से एक युवक को पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के साथ संबंध होने के संदेह में हिरासत में लिया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि एनआईए को सूचना मिली थी कि युवक पिछले छह महीनों से प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद के संपर्क में है, जिसके बाद कल रात जिले के छाया नगर में छापेमारी की गयी।
पुलिस ने अधिक जानकारी दिए बिना बताया कि युवक को पकड़ लिया गया है और केंद्रीय एजेंसी उससे पूछताछ कर रही है।
अधिकारियों ने बताया कि एनआईए ने बृहस्पतिवार को भारत में युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और आतंक फैलाने की जैश-ए-मोहम्मद की साजिश की जांच के तहत 19 स्थानों पर छापेमारी की।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश समेत तीन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में छापेमारी की जा रही है।
भाषा रंजन रंजन मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
दक्षिण मुंबई में बेस्ट बस की चपेट में आने पैदल…
14 hours ago